CG Korba Helth Vibhag Exams Dates 2024 | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों के विरुद्ध लिखित / कौशल परीक्षा
लिखित / कौशल परीक्षा हेतु सूचना एवं आवश्यक दिशा निर्देश
कार्यालयीन विज्ञापन कमांक/मु.चि.अ./एन.एच.एम. / एच.आर./2023/9720 कोरबा दिनांक 03/10/2023 के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विज्ञापित कुल 27 प्रकार के संविदा रिक्त पदों हेतु लिखित / कौशल परीक्षा हेतु निम्नानुसार आवश्यक दिशा निर्देश जारी की जाती है-
1. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जावेगी।
2. परीक्षार्थियो को परीक्षा में उपस्थित होने हेतु अपने साथ मतदाता परिचय पत्र/ड्राईविंग लाईसेंस/आधार कार्ड/पैन कार्ड में से किसी एक पहचान पत्र की मूलप्रति एवं 01 कलर फोटो लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा से वंचित कर दिया जावेगा।
3. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन, ईलेक्ट्रॉनिक उपकरण- स्मार्ट वॉच/स्मार्ट फोन/ईयर फोन/कैमरा अथवा किसी भी प्रकार के यंत्र एवं पर्स/पाउच व स्कार्फ लेकर आना पूर्णतः वर्जित होगा।
4. पद क्रमांक 15. संगवारी डी.ई.ओ. प्रथम, पद क्रमांक 16. पद कमांक 18.- जू.से.असि. एन.यू.एच.एम., पद क्रमांक 19. संगवारी डी.ई.ओ. द्वितीय, जू.से. असि. एन.एच.एम., पद क्रमांक 26- जू.से.असि.-15वां वित्त पदों हेतु कुल 100 अंको हेतु कौशल परीक्षा लिया जावेगा।
5. शेष समस्त पदों हेतु लिखित परीक्षा लिया जावेगा। प्रत्येक पद हेतु 100 अंको के 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जावेगे। प्रत्येक प्रश्न के 04 संभावित उत्तर दिये जावेगे इनमें से एक उत्तर सही अथवा सबसे उपयुक्त उत्तर होगा। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर अंकित करने पर 04 अंक प्रदाय किये जावेगे तथा गलत उत्तर देने पर अथवा 01 से अधिक गोले भरे जाने पर ऋणात्मक अंक प्रदान किये जायेगे।
6. उत्तर पुस्तिका हेतु ओ.एम.आर. शीट दिया जावेगा। जिसमें गोले को पूरी तरह से भरा जाना अनिवार्य होगा।
7. परीक्षाणर्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेगे उन्हे शून्य अंक प्रदाय किया जावेगा।
8. ओ.एम.आर. शीट भरे जाने हेतु नीला व काला डॉट पेन का उपयोग करे।
9. परीक्षा में प्रश्नों को हल करने हेतु 45 मिनट का समय दिया जावेगा। अतः परीक्षार्थी समय का ध्यान रखते हुए प्रश्नों का हल करना सुनिश्चित करेगे।
10. परीक्षा का परिणाम परीक्षा दिवस में ही घोषित किया जावेगा।
11. परीक्षा हेतु संभावित तिथि - 22/08/2024, 23/08/2024, 24/08/2024, व 25/08/2024 निर्धारित की गई है। जिसकी पदवार विस्तृत समय सारणी एवं परीक्षा केन्द्र की सूचना व परीक्षा हेतु पात्र अभ्यार्थियों की सूची पृथक से जिले के साईट व कार्यालय के सूचना पटल पर प्रसारित की जावेगी।
12. उक्त समस्त पदों हेतु आवश्यक सूचना एवं आगामी आदेशों हेतु जिले के साईट www.korba.gov.in में अथवा विभागीय कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन करते रहे। इसके अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से जानकारी नहीं दी जावेगी। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं होगी।
