CG Health Vibhaga Raipur Vacancy 2024 | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर (छ.ग.)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले की स्वीकृत कार्ययोजना के अनसुार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार तथा छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय का पत्र क्रमांक एफ. 13-1/2023/आ.प्र./1-3, नवा रायपुर, दिनांक 03.05.2023 के परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति, जिला रायपुर के अन्तर्गत निम्न संविदा पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। इस हेतु इच्छुक उम्मीद्वार आवेदन दिनांक 14-असे ०३-०३-२०२५ तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक रायपुर जिले की विभागीय वेबसाईट raipur.gov.in पर ऑनलाईन आमंत्रित किये जाते है। किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है:-
विभाग का नाम :- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या :- कुल 59 पदों
रिक्त पदों के नाम :-
- TBHV
- Laboratory Technicians- OPHL
- Physiotherapist
- ANM
- Lab Attendant
- Staff Nurse
- Opthalmic Assistant
- Pharmacist (RBSK)
- Technical Coordinator
- Psychiatric Social Worker
- Clinical Psychologist
- Secretarial Assistant
- Programme Associate DEIC
- Counsellor
विज्ञापन की तिथि :- 14 अगस्त 2024
आवेदन की शुरू तिथि :- 14 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि :- 03 सितम्बर 2024
वेतनमान (सैलरी) :- 14,000 हजार रुपये प्रति माह पदों के आधार पर सैलरी
योग्यता / अनिवार्यता :- 1. स्नातक या
2. इंटरमीडिएट (10+2) और एमपीडब्ल्यू/एलएचवी/एएनएम/स्वास्थ्य में काम करने का अनुभव कार्यकर्ता/प्रमाणपत्र या उच्चतर पाठ्यक्रम स्वास्थ्य शिक्षा/परामर्श या में
3. क्षय रोग स्वास्थ्य आगंतुक मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम या
4 प्रमाणपत्र कंप्यूटर ऑपरेशन में पाठ्यक्रम (न्यूनतम 2 महीने) (वांछनीय-एमपीडब्ल्यू का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम या मान्यता प्राप्त सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स)
12वीं उत्तीर्ण, एएनएम आईएनसी से संबद्ध प्रशिक्षण केंद्र और लाइव पंजीकरण परिषद से उत्तीर्ण। सीजी नर्सिंग में पंजीकरण
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज :-
● 5 वीं
● 8 वी
● 10 वीं
● 12 वीं
● स्नातक,स्नातकोत्तर
● आधार कार्ड
● ड्राइविंग लाइसेंस
● परिचय पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● पेन कार्ड
● रोजगार पंजीयन
● मूल निवासी प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● अनुभव प्रमाण पत्र
● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
आवेदन की प्रक्रिया :- 1. यह पद पूर्णतः संविदा आधारित है, संविदा भर्ती के संबंध में आरक्षण व अन्य शर्तें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छ.ग. द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के नियम एवं शर्तों के अनुसार लागू होंगे।
2. अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा संबंधित जिले का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
3. मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
4. एक से अधिक पदों में भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए पृथक पृथक आवेदन करना होगा।
5. उपरोक्त विज्ञापित पदों हेतु अनुभव शासकीय संस्थान, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित संस्थाओं का ही मान्य होगा। अनुभव आवेदित पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र/समान कार्य प्रकृति का होना अनिवार्य है। अनुभव प्रमाण पत्र में किसी प्रकार का ओवरराईटिंग / त्रुटिपूर्ण होने की स्थिति में अमान्य कर दिया जावेगा।
5.1 आवेदित पद से संबंधित कार्यानुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 02 अंक तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी को पद से संबंधित कार्यानुभव प्रतिवर्ष के मान से 03 अंक, अधिकतम 05 वर्ष हेतु प्रदान किया जावेगा।
5.2 सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांकएफ 9-33/2021/1/5 दिनांक 17.09.2021 के द्वारा गठित समिति के अनुशंसा के आधार पर छ.ग. राज्य शासन के निर्णयानुसार कोरोना वैशविक महामारी के दौरान छ.ग. राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्था में एवं 06 माह तक सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर चयन हेतु 10 अंक बोनस अंकों का लाभ दिया जावेगा।
6. शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को संबंधित संस्थानों के नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण पत्र साहित प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
7. प्रशासनिक कारणों से अधिसूचित रिक्तियों में बदलाव किया जा सकता है। पदों की संख्या घटाई/बढ़ाई जा सकती है अथवा दिज्ञापन निरस्त भी किया जा सकता है।
8. चयन के उपरांत किसी आवेदक के द्वारा प्रस्तुत कोई जानकारी असा पाई जाती है, तो की गई नियुक्ति तात्काल निरस्त कर दी जावेगी साथ ही संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकेगी।
9. आवश्यकतानुसार प्रमाण पत्रों का सत्यापन जिला मुख्यालय में की जायेगी। जिसमें शामिल होने के लिये अभ्यर्थियों को कोई व्यय का भुगतान नहीं किया जावेगा।
10. विज्ञापन की तिथि में समस्त होक्षणिक एवं अन्य अर्हतायें पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।
11. उक्त भर्ती प्रक्रिया में आवेदकों के योग्यता के आधार पर पात्र अपात्र करने का अधिकार जिला सनीय चयन समिति का होगा।
12. अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। जिसकी जिम्मेदारी आवेदक की होगी।
आवेदन परीक्षा शुल्क :-
PWD/ST/SC - 0
OBC - 0
Ge - 0
नियम एवं शर्तो :-
1. ऑनलाइन आवेदन करने हेतु रायपुर जिले की वेबसाइट raipur में जाकन आवेदन करें।
2. अभ्यार्थी अपने मोबाईल नंबर के द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु अपना स्वयं का पंजीयन करें तत्पश्चात पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड अभ्यार्थी के मोबाईल पर प्राप्त होगा पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें।
3. आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में दिये गये दिशा-निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन करें।
4. आवेदन करने के पश्चात् सवनीट (Submit कर आवेदन का प्रिंट निकालकर आवेदन स्वयं हस्तकार करके अनिवार्य रूप से अपलोड करें अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जायेगा।
5. हस्तावारित आवेदन अपलोड करने के पश्चात् पावती प्रिंट करके सुरक्षित रखें, जिसे दस्तावेज सत्यायन में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
6 उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जाना होगा, जिसमें समस्त दस्तावेज (शैक्षणिक, जाति,निवास पंजीयन, दिव्यांगता) वर्तमान में अप नहीं करना होगा। चयन प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज परीक्षण में आवेदकों के समस्त दस्तावेजों का सुक्ष्म परीक्षण किया जावेगा।
7. ऑनलाइन मरे हुए आवेदन में तथा दस्तावेजों के परीक्षण के समय समानता नहीं पाये जाने पर किसी भी प्रकार के त्रुटि के लिए आवेदक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। पुटि पाये जाने की अवस्था में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी अध्या अभ्यार्थी का आवेदन निरस्त किया जा सकता है. जिसके रिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
8. मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्री की जाय की जावेगी। इसने सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अचिभ कार्यवाही की जावेगी।
9. शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्रापा है. उस संस्था का यूजीसी एआईसीटीई एवं संबंधित काउंसिल से मान्यता प्राथा होना अनिवार्य है।
10. जिन पदों की शैक्षणिक योग्यता वा अंकसूबी ने ग्रेड अंकित है ऐसे अभ्यर्थियों को अपने शिक्षण संस्थान के सक्षम अधिकारी के द्वारा प्राप्तांक एवं पूर्णांक की गणना अंकों में कराकर ऑनलाईन आवेदन में अंकित किया जाना अनिवार्य है।
11. विज्ञापन में प्रकाशित शैक्षणिक योग्यता के क्रम के अनुसार नर्ती में चयन हेतु प्राथमिकता दी जायेगी। पदि ०२ या 02 से अधिक आवेदकों के कुल प्राप्तांक समान ही जाते है तो उनके चयन की प्राथमिकता क्रम निम्नानुसार होगा
1. शैक्षणिक योग्यता का भारांश अंक
2. कौशल परीक्षा के अंक
3. आयु अधिक आयु वाले आवेदकों को प्राथमिकता दिया जावेगा
12. वायापत्ति के दौरान अभ्यर्थियों के द्वारा अतिरिक्त पूरक दस्तावेज अलग से स्वीकार नहीं किया जायेगा एवं दामापत्ति की अंतिम तिथि पश्चात् किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। रथ ही अपना पहबान पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
13. अनुसुचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभार्थियों को सक्षम प्राधिकारी की जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
14. दिव्यांगजनों का जिल्ला मेडिकल बोर्डद्वारा निर्धारित में जारी स्वादी दिव्यांगता प्रभागही मान्य होगा।
15. शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थियों को निर्माका द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
16. शासन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा भर्ती पर लागू होने वाले समय-समय पर जारी निर्देश लागू होंगे।
17. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अनार्गत उक्त नियुक्ति एवं चयन की प्रक्रिया माननीय उत्तम न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अधीन होगी।
18. गर्दी प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार जिला स्तरीय अचन समिति का होगा। जो सर्वमान्य होगा
आयु सीमा :- 1. संविदा भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी।
2. आयु की गगना अनुबंध वर्ष दिनांक 01 जनवरी 2004 के अनुसार की जावेगी।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 7566684020
