CG Health Collage Baster Vacancy 2024 | कार्यालय संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल, जगदलपुर, जिला बस्तर छ०ग०
कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान न्यास जिला बस्तर जगदलपुर के स्वीकृति आदेश कमांक 2830/ जि०पं० / प्रशा०स्वी०/ DMFT/2024-25 प्रशासकीय दिनांक 15.03.2024 द्वारा चिकित्सालय हेतु वित्त पोषित निम्नलिखित पदों पर दैनिक वेतनभोगी (कलेक्टर दर) उच्च कुशल श्रेणी के वर्तमान प्रचलित दर में निश्चित मासिक मानदेय पर कार्य करने हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन दिनांक 13.08.2024 को प्रातः 11:00 बजे से कार्यालय अधिष्ठाता, स्व०बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर के सेमीनार कक्ष में आयोजित किया जाता है :-
विभाग का नाम :- कार्यालय संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल, जगदलपुर, जिला बस्तर छ०ग०
रिक्त पदों की संख्या :- कुल 07 पदों
रिक्त पदों के नाम :-
- डायलिसिस टेक्नीशियन
- सीटी स्केन टेक्नीशियन
विज्ञापन की तिथि :- 02 अगस्त 2024
आवेदन की शुरू तिथि :- 02 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि :- 13 अगस्त 2024
वक्र इन इंटरव्यू
वेतनमान (सैलरी) :- संविदा का निश्चित वेतन प्रतिमाह न्यूनतम 12,000 रु /- तक
योग्यता / अनिवार्यता :- 1. मान्यता प्राप्त संस्था से डायलिसिस टेक्नालॉजी में बीएससी या डायलिसिस टेक्नालॉजी में डिप्लोमा
2. राज्य पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत
3. मान्यता प्राप्त संस्था से सीटी स्केन टेक्नीशियन
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज :-
● 5 वीं
● 8 वी
● 10 वीं
● 12 वीं
● स्नातक,स्नातकोत्तर
● आधार कार्ड
● ड्राइविंग लाइसेंस
● परिचय पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● पेन कार्ड
● रोजगार पंजीयन
● मूल निवासी प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● अनुभव प्रमाण पत्र
● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
आवेदन की प्रक्रिया :- कार्यालय अधिष्ठाता, स्व०बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर जिला बस्तर में संपूर्ण दस्तावेजों के साथ स्वयं निर्धारित तिथि एवं समयानुसार उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं, निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात आवेदन मान्य नहीं की जावेगी ।
आवेदन परीक्षा शुल्क :-
PWD/ST/SC - 0
OBC - 0
Ge - 0
नियम एवं शर्तो :- 1. भर्ती दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, कलेक्टर दर के आधार पर एवं निहित प्रावधान अनुरूप किया जावेगा।
2. उक्त पद पूर्णतः अस्थायी एवं अस्थानांतरित है ।
3. उक्त नियुक्ति केवल वित्तीय वर्ष (31 मार्च, 2025) तक के लिए होगी ।
4. शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है उसे राज्य पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीयन हेतु मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है ।
5. नियुक्त उम्मीदवारों को वर्तमान प्रचलित दैनिक वेतन कलेक्टर दर के उच्च कुशल श्रेणी का मानदेय मासिक राशि 12850/- रूपये देय होगी, इसके अतिरिक्त कोई राशि प्रदान नहीं की जावेगी ।
6. आयु सीमा 01 जनवरी, 2024 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु छ०ग० शासन के नियमानुसार होगी' ।
7. अभ्यार्थी को वॉक इन इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।
8. पात्र/अपात्र व मेरिट सूची एवं चयन प्रक्रिया के पश्चात् परिणाम कार्यालय, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल जगदलपुर के सूचना पटल अथवा बस्तर जिला के शासकीय वेब साईट www.bastar.gov.in पर चस्पा किया जावेगा। आवेदक स्वयं यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके पश्चात् कार्यालय द्वारा आवेदक को किसी प्रकार की सूचना नहीं मिलने का दावा अमान्य होगा ।
9. उक्त नियुक्ति का चयन गठित चयन समिति द्वारा किया जावेगा । 10. विज्ञापित पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 प्रतिशत Weightage देते हुए 80 प्रतिशत अंक, कोविड में कार्यानुभव का शासन से निर्धारित 10 अंक एवं विज्ञापित पद के अनुभव प्रमाण पत्र में प्रति वर्ष 02 अंक व अधिकतम 10 अंक प्रदान किया जावेगा, वर्ष पूर्ण होने पर ही 01 वर्ष की गणना की जावेगी केवल शासकीय संस्था / उपक्रम संस्था (केन्द्र व छ०ग० शासन का उपक्रम) का ही मान्य होगा ।
11. डाक द्वारा प्राप्त आवेदन अथवा विज्ञापन जारी होने से पूर्व के आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
12. भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार के विवाद एवं समस्या का अंतिम निर्णय भर्ती हेतु गठित चयन समिति का होगा ।
13. उक्त पदों का मानदेय आहरण कलेक्टर, जिला बस्तर के जिला खनिज न्यास (DMF) मद से जारी किए जाने वाली राशि से की जावेगी ।
. 14. उक्त विज्ञापित पद इस संस्था के अधीन स्वीकृत नियमित रिक्त पदों के विरूद्ध नहीं है । इस हेतु किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा ।
15. चूंकि पद पूर्णतः अस्थायी एवं दैनिक आधार पर है जिससे स्थानीय उम्मीदवारों को भर्ती में प्राथमिकता दी जावेगी ।
आयु सीमा :- आयु सीमा 01 जनवरी, 2024 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु छ०ग० शासन के नियमानुसार होगी' ।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 7566684020
