ZoyaPatel

CG Health Vibhaga Koriya Vacancy 2024 | कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-कोरिया (बैकुण्ठपुर) छत्तीसगढ़

Mumbai

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत आर.ओ.पी. वर्ष 2022-24 मे स्वीकृत मानव संसाधन के आधार पर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीनस्थ कोरिया जिले में रिक्त संविदा पदों कमांक 01 से 32 तक एंव एड्स नियंत्रण कार्यकम अन्र्तगत पद कं0 33 से 35 तक के पदों में नियुक्ति किया जावेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एड्स नियंत्रण कार्यकम अन्र्तगत जिला स्तर पर रिक्त संविदा पदों की भर्ती किये जाने हेतु इच्छुक आवेदक नीचे दिये आवेदन प्रारूप (अ) अनुसार दिनॉक 18/08/2024 से दिनाँक 03/09/2024 को संध्या 05.30 बजे तक कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बैकुन्ठपुर, जिला कोरिया, छ०ग० के पते में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / रजिस्ट्री के माध्यम से ही भेजें अन्य माध्यमों से भेजे गये आवेदन स्वीकर नही होंगे। उक्त रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-



विभाग का नाम  :-  कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-कोरिया (बैकुण्ठपुर) छत्तीसगढ़



रिक्त पदों की संख्या  :-  कुल 94 पदों



रिक्त पदों के नाम  :-     





विज्ञापन की तिथि  :-     13 अगस्त 2024


आवेदन की शुरू तिथि  :-      18 अगस्त 2024


आवेदन की अंतिम तिथि  :-    03 सितम्बर 2024



वेतनमान (सैलरी)  :-     संविदा का निश्चित वेतन प्रतिमाह न्यूनतम 8,800 रु /- एवं अधिकतम प्रतिमाह 72,000 रु /- देय होगा, पद के आधार पर।



योग्यता / अनिवार्यता  :-    8वी/10वी/12वी/स्नातक डिग्री पास्/नर्सिंग डिप्लोमा होनी चाहिए



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज  :-  

 ● 5 वीं  

 ● 8 वी  

 ● 10 वीं  

 ● 12 वीं  

 ● स्नातक,स्नातकोत्तर  

 ● आधार कार्ड  

 ● ड्राइविंग लाइसेंस  

 ● परिचय पत्र  

 ● पासपोर्ट साइज फोटो  

 ● पेन कार्ड  

 ● रोजगार पंजीयन  

 ● मूल निवासी प्रमाण पत्र  

 ● जाति प्रमाण पत्र  

 ● अनुभव प्रमाण पत्र  

 ● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री 



आवेदन की प्रक्रिया  :-   इच्छुक आवेदक नीचे दिये आवेदन प्रारूप (अ) अनुसार दिनॉक 18/08/2024 से दिनाँक 03/09/2024 को संध्या 05.30 बजे तक कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बैकुन्ठपुर, जिला कोरिया, छ०ग० के पते में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / रजिस्ट्री के माध्यम से ही भेजें अन्य माध्यमों से भेजे गये आवेदन स्वीकर नही होंगे। 



आवेदन परीक्षा शुल्क  :-    

PWD/ST/SC   - 200 

OBC    - 300 

Ge     - 400



नियम एवं शर्तो  :-   *उपरोक्त समस्त पदों की नियुक्ति चयन प्रक्रियायें माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) कमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी। इस संबंध माननीय उच्चतम न्यायालय, के अंतरिम आदेश दिनांक 01.05.2023 का पैरा -4,5 एंव 6 निम्नानुसार है :- 

4. we therefore, permit the state to go ahead with the selection pocess and make appointment and promotions. 5. However, it is made clear that the same shall be Subject to the result of the petition.


6. All appointment and the promotion order shall specifically mentions that such appointments and promotions are subject to the final outcome of the present proceeding.


1. विज्ञापन जारी होने की तिथि मे समस्त शैक्षणिक एंव अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत किया जावेगा। इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नही होगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन हेतु अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नही किया जावेगा। अतः अर्हता को सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें अन्यथा आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।


2. आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में होना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र पर एक पासपोर्ट साईज का फोटो चस्पा करना अनिवार्य होगा एवं फोटो व दस्तावेज स्वप्रमाणित होना अनिवार्य होगा। (आवेदन पत्र प्रारूप अ मे विज्ञापन के साथ मे संलग्न है)


3. उपरोक्त पदों पर आवेदन के समय मान्यता प्राप्त शिक्षामण्डल / शासकीय संस्था / विश्वविद्यालय का शैक्षणिक योग्यता अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व पंजीयन की स्वप्रमाणित छायाप्रति अनिवार्यतः संलग्न करें।


4. विज्ञापित पद हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप व उक्त पदों की भर्ती के संबंध में समान्य शर्ते व दिशा निर्देश, सूची एवं भर्ती के संबंध में समस्त जानकारी सिर्फ जिले की वेबसाइट WWW.korea.gov.in में देखी व डाउनलोड की जा सकेगी। अन्य किसी माध्यम से अभ्यर्थियों को कोई भी जानकारी नही दी जावेगी।


5. संविदा भर्ती के लिये न्यूनतम एंव अधिकतम आयु निम्नानुसार है :-

प्रबंधकीय पद हेतु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष • चिकित्सकीय पद हेतु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष (आयु की गणना विज्ञापन वर्ष के अनुबंध वर्ष के दिनाँक 01 जनवरी से की जावेगी।)


6. सभी पद पूर्णतः संविदा आधारित है, जो कि सरल कमांक 01 से 32 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के अधीन है तथा सरल कमांक 33 से 35 तक एड्स नियंत्रण समिति के नियमानुसार संविदा भर्ती के संदर्भ में आरक्षण व अन्य नियम-शर्ते लागू होंगे।


7. आवेदक आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदन मे पदनाम, कार्यकम का नाम एवं वर्ग (अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) का नाम अनिवार्य रूप से उल्लेख करें।


8. आवेदन निर्धारित प्रारूप मे पूर्णतः भरकर बंद लिफाफे में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोरिया के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/रजिस्ट्री के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगें। अन्य किसी माध्यम से या सीधे आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा।


9. विज्ञापन जारी होने के उपरांत निर्धारित तिथि एवं समय तक आवेदन प्राप्त ना होने पर या अन्य किसी कारणवश विलंब या डाक द्वारा विलंब के लिये विभाग जिम्मेदार नही होगा। उक्त संबंध में आवेदन स्वीकार/विचार नही किया जावेगा ना ही कोई अभ्यावेदन स्वीकार किया जावेगा। 


10. आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप (अ) मे पूर्ण रूप से भरे, स्पष्ट एवं पूर्ण आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जायेंगे। अस्पष्ट,अपूर्ण भरे आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिये जायेंगे।


11. शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है, उस संस्था का आवश्यकतानुसार यू.जी.सी., ए.आई.सी.टी.आई. एवं संबंधित काउंसिल से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य संस्था अमान्य है (इस हेतु वेबसाईट https://www.ugc.ac.in का अवलोकन करें)।


• चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी :-


11.1 अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता (स्नातक / स्नातकोत्तर जो भी अनिवार्य हो उसके सभी वर्षों के कुल प्राप्तांकों के के आधार पर) की गणना अनिवार्य शिक्षा की पूर्ण अवधि मे अर्जित कुल प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर पदनाम वार दिए गए सारिणी अनुसार किया जायेगा।


11.2 कौशल परीक्षा 20 अंक (पद के अनुरूप लिखित / कम्प्यूटर बेस्ड / साक्षात्कार आदि के स्वरूप में कौशल परीक्षा ली जावेगी)


11.3 अनुभव 10/15/20 अंक अनुभव 10/15/20 अंक संबंधित पदों के ही मान्य किये जावेंगे। (एन.एच.एम. छत्तीसगढ़ अंतर्गत कार्यरत अभ्यर्थियों को (प्रत्येक वर्ष हेतु 03 अंक) अधिकतम 15 अंक तथा अन्य अभ्यर्थियों को (प्रत्येक वर्ष हेतु 02 अंक अधिकतम 10 अंक) एवं मितानिनों को ए०एन०एम० एवं स्टॉफ नर्स के पदों पर नियमानुसार अधिकतम 20 अंक का प्रावधान है।


12. अनुभव प्रमाण पत्र (आवेदित पद से संबंधित) केवल शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्तीय सहायता प्राप्त संस्थाओं के ही मान्य होगा पद पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यर्थी को नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किये जायेंगें। निशुल्क सेवा अथवा शासकीय निधि से भुगतान नहीं किये गए पदो के अनुभव अंक मान्य नहीं किये जायेंगे। अनुभव / अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधित पद का नियोक्ता अधिकारी द्वारा जारी नियुक्ति आदेश तथा वेतनमान की प्रति देना अनिवार्य होगा अन्यथा अनुभव का अंक अमान्य किया जावेगा।


13. अनिवार्य अनुभव वाले पदों हेतु मान्यता प्राप्त निजी संस्थान से प्राप्त कार्य अनुभव को मान्य करते हुए अभ्यर्थियों को पात्र सूची में सम्मिलित किया जावेगा किन्तु उन्हे अनुभव का अंक प्रदाय नहीं किया जावेगा। 


14. कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एवं 06 माह तक लगातार सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को 10 बोनस अंक दिया जाना है एवं सामान्य स्थिति में नियुक्त संविदा (अनियमित) कर्मचारी है उन्हे अनुभव के अधिकतम 15 अंक तक दिया जाना हैं। इस प्रकार एक ही कर्मचारी को दोनों अनुभव के अंक नहीं दिया जायेगा।


15. पद के अनुरूप कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा / साक्षात्कार 15.1 कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा/साक्षात्कार 20 अंक


15.2 प्राप्त आवेदन एवं दस्तावेजों के आधार पर ही स्कूटनी कर अभ्यर्थियों की पात्र/अपात्र सूची तैयार कर दावा आपत्ति हेतु जिले के वेबसाइट पर अपलोड की जावेगी। 


15.3 दावा-आपत्तियों हेतु यों हेतु अभ्यर्थियों को एक निश्चित समय दिया जायेगा। आवेदन / सूची में त्रुटियों की स्थिति में जिला स्तर पर समिति इन दावा-आपत्ति का निराकरण कर निर्णय लेगी तथा पात्र एवं अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी करेगी।


15.4 स्कीनिंग / कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा / साक्षात्कार परीक्षा लिये जाने के संबंध में निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच/स्क्रूटनी कर पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता क्रम सूची बनाई जायेगी एवं निम्नानुसार विज्ञापित पदों की संख्या के आधार पर अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।


अन्य सूचना पीडीएफ फाइल में देखें


आयु सीमा  :-   अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 70 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें।



पीडीएफ फाइल लिंक 

टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

फेसबुक ग्रुप लिंक 

व्हाट्सएप ग्रुप लिंक


व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 7566684020

Ahmedabad