CG Health GPM Vacancy 2024 | स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारी की भर्ती 2024
जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत 01 स्त्री रोग विशेषज्ञएवं 02 चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति 01 वर्ष के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में किया जाना है। जिस हेतु इच्छुक / योग्यताधारी पात्र उम्मीदवार अपना समस्त मूल दस्तावेज सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दिनांक 22.08.2024. को समय दोपहर 02.30 बजे तक उपस्थित होवें।
विभाग का नाम :- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला - गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या :- कुल 03 पदों
रिक्त पदों के नाम :-
- स्त्री रोग
- चिकित्सा अधिकारी
विज्ञापन की तिथि :- 06 अगस्त 2024
आवेदन की शुरू तिथि :- 06 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि :- 22 अगस्त 2024
वेतनमान (सैलरी) :- संविदा का निश्चित वेतन प्रतिमाह न्यूनतम 70,000 रु /- एवं अधिकतम प्रतिमाह 2,00,000 रु /- देय होगा, पद के आधार पर।
योग्यता / अनिवार्यता :- इच्छुक / योग्यताधारी पात्र उम्मीदवार अपना समस्त मूल दस्तावेज सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज :-
● 5 वीं
● 8 वी
● 10 वीं
● 12 वीं
● स्नातक,स्नातकोत्तर
● आधार कार्ड
● ड्राइविंग लाइसेंस
● परिचय पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● पेन कार्ड
● रोजगार पंजीयन
● मूल निवासी प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● अनुभव प्रमाण पत्र
● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
आवेदन की प्रक्रिया :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दिनांक 22.08.2024. को समय दोपहर 02.30 बजे तक उपस्थित होवें।
आवेदन परीक्षा शुल्क :-
PWD/ST/SC - 0
OBC - 0
Ge - 0
आयु सीमा :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 7566684020
