CG Collage Jashpur Vacancy 2024 | कार्यालय प्राचार्य, शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय, जशपुर, जिला-जशपुर (छ०ग०)
कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, रायपुर का पत्र क्रमांक 574/126/आउशि/राज. स्था./2024 नवा रायपुर, अटलनगर दिनांक 06.07.2024 एवं छ.ग. शासन शिक्षा विभाग मंत्रालय का पत्र क्रमांक एफ-3-54/स्था/2020/38-1 दिनांक 20.06.2024 के अनुसार शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय, जशपुर (छ.ग.) में निम्न विषयों में अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 22.08.2024 को सायं 5:30 बजे तक रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
विभाग का नाम :- कार्यालय प्राचार्य, शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय, जशपुर, जिला-जशपुर (छ०ग०)
रिक्त पदों की संख्या :- कुल 01 पदों
रिक्त पदों के नाम :-
- गृह विज्ञान
विज्ञापन की तिथि :- 12 अगस्त 2024
आवेदन की शुरू तिथि :- 12 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि :- 22 अगस्त 2024
वेतनमान (सैलरी) :- पद के आधार पर।
योग्यता / अनिवार्यता :- यू.जी.सी. द्वारा निर्धारित मापदण्ड
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज :-
● 5 वीं
● 8 वी
● 10 वीं
● 12 वीं
● स्नातक,स्नातकोत्तर
● आधार कार्ड
● ड्राइविंग लाइसेंस
● परिचय पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● पेन कार्ड
● रोजगार पंजीयन
● मूल निवासी प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● अनुभव प्रमाण पत्र
● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
आवेदन की प्रक्रिया :- अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 22.08.2024 को सायं 5:30 बजे तक रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते प्रस्तुत कर सकते हैं
आवेदन परीक्षा शुल्क :-
PWD/ST/SC - 0
OBC - 0
Ge - 0
नियम एवं शर्तो :- चयन प्रक्रिया आयुक्त, उच्च शिक्षा के आदेशानुसार यू.जी.सी. द्वारा निर्धारित मापदण्ड पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी।
विस्तृत जानकारी हेतु महाविद्यालय कार्यालय के नोटिस बोर्ड अथवा महाविद्यालय के वेबसाईट https://girlscollegejashpur.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं।
आयु सीमा :- अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 7566684020
