CG MCB Vacancy 2024 | कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला कार्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.)
छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में सहायक प्रोग्रामर (जॉबदर) के रिक्त पद की भर्ती हेतु, छ.ग. के स्थानीय निवासी से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
विभाग का नाम :- कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला कार्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या :- कुल 01 पदों
रिक्त पदों के नाम :-
- सहायक प्रोग्रामर (जॉबदर)
विज्ञापन की तिथि :- 03 अगस्त 2024
आवेदन की शुरू तिथि :- 03 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि :- 02 सितम्बर 2024
वेतनमान (सैलरी) :- संविदा का निश्चित वेतन प्रतिमाह न्यूनतम 14,400 रु /- एवं अधिकतम प्रतिमाह 32675 रु /- देय होगा, पद के आधार पर।
योग्यता / अनिवार्यता :- (1) बी.ई. कम्प्यूटर साइंस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) / बी.टेक प्रथम श्रेणी के साथ या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी।
अथवा
(2) एम.सी.ए./एन.सी.एम./ एम.एम.सी. कम्प्यूटर साइंस / सूचना प्रौद्यौगिकी (आई.टी.) में स्नातकोत्तर डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी।
अथवा
(3) बी.सी.ए./बी.एस.सी. कम्प्यूटर साईंस / सूचना प्रौद्यौगिकी (आई.टी.) में स्नातक डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी।
(4) हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर टाईपिंग में 5000 की (key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए।
(5) उक्त पद पर मुख्यालय छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नवा रायपुर अटल नगर द्वारा निर्धारित वेतन देय होगा।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज :-
● 5 वीं
● 8 वी
● 10 वीं
● 12 वीं
● स्नातक,स्नातकोत्तर
● आधार कार्ड
● ड्राइविंग लाइसेंस
● परिचय पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● पेन कार्ड
● रोजगार पंजीयन
● मूल निवासी प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● अनुभव प्रमाण पत्र
● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
आवेदन की प्रक्रिया :- आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेगें। आवेदन पत्र दिनांक 02/09/2024 की संध्या 5:00 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के द्वारा कार्यालय जिला विपणन अधिकारी छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.) पिन 497442 के पते पर प्राप्त हो जाना चाहिए। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जावेगा।
आवेदन परीक्षा शुल्क :-
PWD/ST/SC - 0
OBC - 0
Ge - 0
नियम एवं शर्तो :- . प्रत्येक अभ्यार्थी पात्र होगें जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छ.ग. के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यार्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर कीमिलेयर) महिला इत्यादि के लिए अधिकतम् आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, वे छूट यथावत लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यार्थी को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छुट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नही होगी।
2. जिला मनेन्द्रगढ़ के निवासियों को प्राथमिकता दी जावेगी तदपश्चात सरगुजा संभाग के निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी।
3. रोजगार कार्यालय में उनका जीवित पंजीयन हो।
4. समान पद पर शासकीय/अर्द्धशासकीय/विपणन संघ में कम से कम 01 वर्ष कार्य अनुभव होने पर प्राथमिकता दी जायेगी एवं शासकीय/अद्धशासकीय अथवा निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र विचारणीय नही होगा।
5. जिला स्तरीय समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
6. चयनित उम्मिदवारों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास प्रमाण पत्र असत्य पाये जाने की दशा में चयनित उम्मीदवार को सूचना दिये बिना उनकी सेवा समाप्त किया जाकर दाण्डिक कार्यवाही संस्थित की जा सकेगी।
7. उपरोक्त पद की भर्ती प्रक्रिया / चयन के समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी के द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
8. आवेदन करने की तिथि में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित (वैध) होना अनिवार्य है।
9. जो अभ्यार्थी शासकीय सेवा/निगम / मण्डल/उपक्रम में कार्यरत है, उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
10. कोई पुरुष अभ्यार्थी जिसकी एक से अधिक पत्नि जीवित हो और कोई महिला अभ्यार्थी जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पत्नि जीवित है वह नियुक्ति का पात्र नही होगा, परन्तु यदि शासन का यह समाधान हो जाये कि ऐसे करने का विशेष कारण है, तो ऐसे अभ्यार्थी को इस नियम के प्रवर्तन से छूट दी जा सकेगी।
11. कोई भी अभ्यार्थी जिसे किसी अपराध का सिद्धदोष ठहराया गया हो वह नियुक्ति का पात्र नही होगा।
12. कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा।
13. अभ्यार्थी द्वारा नियुक्ति उपरान्त नियत तिथि तक ज्वाईन न करने अथवा ज्वाईन के पश्चात् एक वर्ष के भीतर पद त्याग करने अथवा बिना सूचना के 01 माह तक अनुपस्थित रहने की दशा में प्रतीक्षा सूची में से अभ्यार्थी नियुक्ति किये जा सकेंगें।
14. साक्षात्कार हेतु अभ्यार्थीयों को बुलाया जावेगा।
आयु सीमा :- अभ्यार्थी पात्र होगें जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छ.ग. के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यार्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 7566684020
