CG MMAC Vacancy 2024 | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मोहला-मानपुर-अ.चौकी अंतर्गत जिला परियोजना समन्वयक (आयुष्मान भारत) हेतु भर्ती 2024
राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित योजनाओं में District Project Coordinator के पद पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रपत्र (मार्गदर्शिका में संलग्न) में अपना पूरा नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव (शैक्षणिक / तकनीकि योग्यता एवं अनुभव संबंधित प्रमाण-पत्र सहित) Walk In Interview हेतु दिनांक 21.08.2024 दिन बुधवार को समय 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-मोहला-मानपुर-अं. चौकी में उपस्थिति हो सकते है। योग्यता, अनुभव तथा प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है। यदि आवेदक वर्तमान में कही कार्यरत है, तो नियोजक का अनापत्ति प्रमाण-पत्र अवश्य प्रस्तुत करें।
आवेदन पत्र के उपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें। अपूर्ण एवं समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्र को स्वीकार नही किया जावेगा। चयन हेतु आवश्यकतानुसार लिखित / मौखिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है। किसी भी स्तर से व्यक्तिगत संपर्क अथवा दबाव डलवाने पर आवेदक को अपात्र घोषित किया जावेगा। राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित योजनाओं से हटाए गये संविदा कर्मचारी पूनः आवेदन करने हेतु अपात्र होगें।
जिले में स्वीकृत 01 संविदा पर नियुक्ति हेतु निर्धारित अर्हताकारी योग्यता एवं रिक्त पद का विवरण निम्नानुसार है-
विभाग का नाम :- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौकी (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या :- कुल 01 पदों
रिक्त पदों के नाम :-
- District Project Coordinator
विज्ञापन की तिथि :- 13 अगस्त 2024
आवेदन की शुरू तिथि :- 28 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि :- 21 अगस्त 2024
वक्र इन इंटरव्यू
वेतनमान (सैलरी) :- संविदा का निश्चित वेतन प्रतिमाह 35,000 रु /- देय होगा, पद के आधार पर।
योग्यता / अनिवार्यता :- MPH/MBA (Health)/MHA PGDHM degree from recognized university. OR
MCA/B.E. (Computer Science) /M.Tec. (Computer Science/IT) from recognized
university with 2 years post qualification experience.
OR Graduat from recognized university with 2 years post qualification work experience in State Nodal Agency Chhatisgarh Scemes.
Computer Proficienncy with high level familiarity with commonly used packages like MS. Word, Exel, Power Point, MS Access. Knowledge of data packages is highly desirable
Excellent communication & presentation skill, sound comprehension analytical and interpersonal abilities, excellent oral and written communication skills in English & Hindi
Demonstrated ability work in a multi-disciplinary team environment.
High initiative talking capacity and familiarity with socio-culture and socio- economic condition of Chhatisgarh state will be a pre-requisite.
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज :-
● 5 वीं
● 8 वी
● 10 वीं
● 12 वीं
● स्नातक,स्नातकोत्तर
● आधार कार्ड
● ड्राइविंग लाइसेंस
● परिचय पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● पेन कार्ड
● रोजगार पंजीयन
● मूल निवासी प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● अनुभव प्रमाण पत्र
● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
आवेदन की प्रक्रिया :- राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित योजनाओं में District Project Coordinator के पद पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रपत्र (मार्गदर्शिका में संलग्न) में अपना पूरा नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव (शैक्षणिक / तकनीकि योग्यता एवं अनुभव संबंधित प्रमाण-पत्र सहित) Walk In Interview हेतु दिनांक 21.08.2024 दिन बुधवार को समय 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-मोहला-मानपुर-अं. चौकी में उपस्थिति हो सकते है
आवेदन परीक्षा शुल्क :-
PWD/ST/SC - 0
OBC - 0
Ge - 0
नियम एवं शर्तो :- 01. सामान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यार्थीयों की जन्मतिथि को आधार मानकर वरियता तय की जायेगी, जिन अभ्यार्थीयों की जन्मतिथि (उम्र में बड़े होंगे) पहले होगी उन्हे प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
02. चयनित उम्मिदवार को कार्यभार ग्रहण करते समय आवेदन के साथ संलग्न समस्त प्रमाण-पत्रों से की मूल प्रतियां सत्यापन हेतु प्रस्तुत्त करना अनिवार्य होगा।
03. चयनित अभ्यार्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात मानव संसाधन निति के नियम अनुसार किसी भी एक पक्ष के द्वारा 01 माह का नोटिस /सूचना देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। अभ्यार्थी द्वारा एक माह पूर्व त्यागपत्र देने की सूचना विभाग/कार्यलय को लिखित में देनी होगी अन्यथा उनके द्वारा एक माह का वेतन जमा किया जाकर त्यागपत्र दिया जा सकता है।
04. संविदा सेवा अवधि के दौरान एकमुश्त मासिक वेतनमान प्रति माह रू. 35000.00/- (पैतीस हजार रूपये) प्रावधानियत नियम अनुसार देय होगा।
05. उक्त संविदा पद अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशनुसार पद स्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नही देने की स्थिति में चयनित अभ्यार्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जायेगी।
06. उक्त संविदा अवधि 01 वर्ष के लिए होगी। नियुक्त कर्मचारी का प्रतिवर्ष कार्य मुल्यांकन किया जावेगा। कार्य मुल्यांकन संतोषजनक होने एवं प्रावधानित आर.ओ.पी. में स्वीकृत के. आधार पर ही संविदा सेवा अवधि में वृद्धि की जावेगी।
07. विज्ञापन में विज्ञापित पद अनुसार निर्धारित अर्हताधारी अभ्यार्थी के ही आवेदन स्वीकार किये जावेगी।
08. आवेदित पद पर चयन होने मात्र से नियुक्ति का अधिकारी प्राप्त नहीं होगा। अंतिम रूप से नियुक्त रिक्त पदों की वास्तविक उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक प्रक्रिया / मापदण्डो पर निर्भर करेगी।
09. चयनित उम्मिदवार को पदस्थापना जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से पदग्रहण तिथि से अधिकतम 30 दिवस के भीतर फिटनेस प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
10. चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया गया की उम्मिदवार की किसी भी प्रकार से दबाव डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है तो उसका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नही किया जावेगा।
11. ऐसे अभ्यार्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता / वित्तीय अनियमितता/अनुचित व्यवहार के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन या अन्य किसी भी शासकीय विभाग द्वारा सेवा समाप्त की गयी है, चाहे वे किसी भी पद पर रहें हों, उन्हें अपात्र उम्मीदवारों की संज्ञान में रखा जावेगा।
12. भर्ती के प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकारी जिला स्तरीय चयन समिति का होगा, जो सभी आवेदकों को मान्य होगा।
13. चयन प्रक्रिया एवं परिवार संबंधी सभी सूचना कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-मोहला मानपुर-अं.चौकी (छ.ग.) के सूचना पटल पर एवं वेबसाईट https://mohla-manpur-ambagarhchowki.cg.gov.in/ में समय-समय पर प्रकाशित किया जावेगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से कोई सूचना नही दी जावेगी।
14. अभ्यार्थी विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन पत्र प्रारूप एवं समस्त दस्तावेज की मूल प्रति Walk in Interview से पूर्व दस्तावेज परीक्षण के समय प्रस्तुत करेंगे।
15. अभ्यार्थियों को आने एवं जाने हेतु किसी भी प्रकार का टी.ए./डी.ए. या अन्य कोई भत्ता नहीं दिया जावेगा।
16. उपरोक्त भर्ती माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) कमांक 19668/2022 के अंत्तिम आदेश के अध्यधीन होगी।
आयु सीमा :- संविदा भर्ती के लिए न्युतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष होगी, आयु की गणना अनुबंध वर्ष के दिनांक 01 जनवरी 2024 अनुसार की जावेगी। आयु सीमा में छ.ग. शासन द्वारा दिये जाने वाले सभी छूट सम्मलित है
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 7566684020

