CG Kondagaon Vacancy 2024 | राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” अंतर्गत नई मंजिल परिसर बड़ेडोंगर में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती 2024
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" जनपद पंचायत फरसगांव अंतर्गत नई मंजिल महिला संकुल संगठन बड़ेडोंगर के कार्यालय संचालन हेतु तैयार मानक परिचालन पुस्तिका (SOP) के तहत् कलस्टर संगठन में 1 वर्ष कार्य करने हेतु समूह से जुड़े सदस्य या समूह परिवार के सदस्य न्युनतम शैक्षिणक आर्हता धारी से कलस्टर कर्मचारियों का भर्ती किया जाना है। इच्छुक महिला/पुरुष अभियार्थी अपना आवेदन निर्धारित गुगल लिंक से ही प्रेषित करना सुनिश्चित करेगें। दिये गये गुगल लिंक में ऑनलाईन फॉर्म भरने का दिनांक 16.08.2024 प्रातः 11 बजे से दिनांक 26.08.2024 साम 5 बजे तक।
उक्त भर्ती प्रकिया में ऑफलाईन आवेदन व अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार जावेगा
विभाग का नाम :- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” अंतर्गत नई मंजिल परिसर बड़ेडोंगर में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती 2024
रिक्त पदों की संख्या :- कुल 02 पदों
रिक्त पदों के नाम :-
- कम्प्यूटर ऑफरेटर
- कार्यालय सहायक
विज्ञापन की तिथि :- 16 अगस्त 2024
आवेदन की शुरू तिथि :- 16 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि :- 26 अगस्त 2024
वेतनमान (सैलरी) :- संविदा का निश्चित वेतन प्रतिमाह न्यूनतम 3,000 रु /- एवं अधिकतम प्रतिमाह 6,000 रु /- देय होगा, पद के आधार पर।
योग्यता / अनिवार्यता :- 10वी पास्/12 वी. उत्तीर्ण,कम्प्यूटर जानकार
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज :-
● 5 वीं
● 8 वी
● 10 वीं
● 12 वीं
● स्नातक,स्नातकोत्तर
● आधार कार्ड
● ड्राइविंग लाइसेंस
● परिचय पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● पेन कार्ड
● रोजगार पंजीयन
● मूल निवासी प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● अनुभव प्रमाण पत्र
● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
आवेदन की प्रक्रिया :- आवेदन दिये गये गुगल लिंक में ऑनलाईन फॉर्म भरने का दिनांक 16.08.2024 प्रातः 11 बजे से दिनांक 26.08.2024 साम 5 बजे तक।
आवेदन परीक्षा शुल्क :-
PWD/ST/SC - 0
OBC - 0
Ge - 0
नियम एवं शर्तो :- 1. आवेदक स्वयं स्व सहायता समूह के सदस्य या परिवार से होना चाहिए।
2. आवेदक किसी भी प्रकार से समूह एंव बैंक का कर्ज चूककर्ता (Defaulter) नही होना चाहिए ।
3. आवेदक का समूह 'ए' ग्रेड का होना चाहिए ।
4. आवेदक कार्यकारिणी समिति (ईसी) के परिवार व किसी राजनैतिक पार्टी से किसी प्रकार का संबंध नही होना चाहिए।
5. आवेदक को भर्ती उपरान्त समय-समय पर प्रशिक्षण व एक्सपोजर विजिट हेतु राज्य के भीतर अथवा राज्य के बाहर जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
8. कम्प्यूटर ऑपरेटर को कम्प्यूटर सम्बधित जानकारी होनी चाहिए एवं 30 मिनट मे 500 शब्दो का शीघ्र लेखन टाईपिंग का अनुभव होना चाहिए। तथा कार्यालय सहायक पद के लिए कार्य करने का अनुभव वाले को प्राथमिकता दिया जावेगा।
7. आवेदक को अपने कार्य के प्रति ईमानदार होना चाहिए साथ समुदाय में उसकी छवि अच्छी होनी चाहिए ।
8. उपरोक्त पद हेतु महिला उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी।
आयु सीमा :- अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 7566684020
