कोंडागांव जिला रोजगार मेला | प्लेसमेंट कैंप कोंडागांव जिला 23 अगस्त 2024
जिला कोण्डागांव एवं अन्य जिले के शिक्षित युवक/युवतियों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र / मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2024, दिन शुक्रवार को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर कोण्डागांव में पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक निम्नानुसार पदों पर भर्ती करने हेतु 1 दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजको द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं में निम्नानुसार 86 पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती की जायेगी। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक युवक/युवतीयां अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि. मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।
प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से भरे जाने वाले रिक्त पदों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार हैः-
विभाग का नाम :- राष्ट्रीय रोजगार सेवा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव, जिला - कोण्डागांव (छ.ग.) Phone no.- 07786-296087, Email employmentkondagaon@rediffmail.com
रिक्त पदों की संख्या :- कुल 86 पदों
रिक्त पदों के नाम :-
- Team Leader
- Sales Executive
- Assistant Electrician
- F&B Service/ Housekeepi ng
विज्ञापन की तिथि :- 14 अगस्त 2024
आवेदन की शुरू तिथि :- 14 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि :- 23 अगस्त 2024
प्लेसमेंट कैंप
वेतनमान (सैलरी) :- संविदा का निश्चित वेतन प्रतिमाह न्यूनतम 10,000 रु /- एवं अधिकतम प्रतिमाह 25,000 रु /- देय होगा, पद के आधार पर।
योग्यता / अनिवार्यता :- न्यूनतम 8वी पास् होनी है
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज :-
● 5 वीं
● 8 वी
● 10 वीं
● 12 वीं
● स्नातक,स्नातकोत्तर
● आधार कार्ड
● ड्राइविंग लाइसेंस
● परिचय पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● पेन कार्ड
● रोजगार पंजीयन
● मूल निवासी प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● अनुभव प्रमाण पत्र
● समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
आवेदन की प्रक्रिया :- कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र / मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2024, दिन शुक्रवार को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर कोण्डागांव में पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक निम्नानुसार पदों पर भर्ती करने हेतु 1 दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है
आवेदन परीक्षा शुल्क :-
PWD/ST/SC - 0
OBC - 0
Ge - 0
आयु सीमा :- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28.08.2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सम्पर्क जरूर करें 7566684020
